सूचना लेखन – टेस्ट पेपर 01
सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी ए
प्रश्न
- विद्यालय की समाज सेवा परिषद् के सचिव आशील सिंहल हैं। आप प्रौढों की साक्षरता के लिए एक सप्ताह का शिविर लगाना चाहते हैं। इसके लिए विद्यार्थी रोज शाम को एक गाँव में जाकर चौपाल में प्रौढों को अक्षर ज्ञान कराया करेंगे। इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीकरण 30 मार्च तक होना है। उनके आने जाने की व्यवस्था परिषद् की ओर से की जाएगी। इस हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
- दिल्ली विकास प्राधिकरण ने विभिन्न निवेदादाताओं में से कुछ योग्य निविदादाताओं को अपनी आवश्यकता के अनुरूप पाया है। उन्होंने अपनी निविदा में कार्य की क्या कीमत निर्धारित की है उसे बताने के लिए निविदादाताओं की सभा बुलाने के लिए 20-25 शब्दों में एक सूचना जारी कीजिए।
- आपके विद्यालय में दाँतों के डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया है। आप न्यू इरा विद्यालय के सचिव हैं। सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए 25-30 शब्दों में सूचना लिखिए।
- आपके विद्यालय में होने वाली ‘वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता’ में भाग लेने हेतु छात्रों के लिए सूचना लिखिए।
समाधान
-
उत्तर:
विद्यालय का नाम
सूचना
दिनांक 25 मार्च, 20.. विषय-प्रौढ़ों की साक्षरता के लिए शिविरसभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय की समाज सेवा परिषद् प्रौढ़ों की साक्षरता के लिए एक सप्ताह के शिविर का आयोजन कर रही है। यह शिविर 1 से 7 अप्रैल तक रोज़ शाम एक गाँव की चौपाल में आयोजित होगा। इच्छुक विद्यार्थी जो इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण 30 मार्च तक परिषद् के सचिव के पास करा लें। गाँव तक आने जाने की व्यवस्था परिषद् की ओर से की जाएगी।
आशील सिंहल
(सचिव)
समाज सेवा परिषद्
-
उत्तर:
दिल्ली विकास प्राधिकरण
सूचना
दिनांक 20 मई, 20.. विषय-प्राइस बिड खोलने संबंधी सूचनाविभिन्न निविदादाताओं में से सिर्फ तीन निविदाओं यथा मैसर्स पवन एंड ब्रदर्स, मैसर्स रमेश एंड संस, मैसर्स सुरेश एंड कंपनी लिमिटेड की तकनीकी बिड अर्ह पाई गई है। अतः संबंधित निविदादाताओं को सूचित किया जाता है कि उक्त अर्ह निविदादाताओं की प्राइस बिड दिनांक 28 को सायं 4.00 बजे प्राधिकरण सभागार में खोली जाएगी। सभी निविदादाताओं से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर दिल्ली विकास प्राधिकरण सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें।
ह.ह
अधिकारी
दिल्ली विकास प्राधिकरण
-
उत्तर:
न्यू इरा विद्यालय, नई दिल्ली
सूचना
1 अप्रैल, 20..विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि मशहूर सर्जन डॉ. मेहता ने हमारे विद्यालय में दाँतों की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी देना स्वीकार किया है। 05 अप्रैल, 20.. को प्रातः 9 बजे विद्यालय के ऑडिटोरियम में वे स्लाइड्स के माध्यम से कार्यक्रम को रुचिकर बनाते हुए महत्त्वपूर्ण जानकारी देंगे। जो छात्र दाँतों की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे सचिव से संपर्क करें।
मोहित
(सचिव)
-
उत्तर:
बाल भारती विद्यालय
राजेश नगर, उ.प्र.
आवश्यक सूचना
दिनांक 10 अक्टूबर, 20.. विषय-वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु दिनांकदिनांक 15 अक्टूबर, 20.. को विद्यालय में ‘वार्षिक खेल-कूद’ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक छात्र 09 अक्टूबर, 20.. तक अपने शारीरिक शिक्षा अध्यापक से संपर्क कर नामांकन करा लें।
सुशिल शर्मा
(प्रधानाचार्य)